Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में हुआ निधन

0
584

Raju Srivastav Death: 42 दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। तब से वह वेंटिलेटर पर थे और उन्हें कभी सही से होश नहीं आया।

क्या था राजू का आखिरी कॉमेडी वीडियो

राजू श्रीवास्तव ने 9 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव कोरोना काल के दौरान इस्तेमाल की गई कॉलर ट्यून को लेकर हंसी मजाक करते दिख रहे थे। वीडियो में राजू बतात हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी थी। वहीं क्या होता अगर ये आवाज शशि कपूर ने दी होती। इसके बाद राजू उनकी आवाज में मिमिक करते हैं। इसके बाद वो विनोद खन्ना के अंदाज में भी मिमिक्री करते दिखते हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here