राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा- सेहत बेहतर हो रही है, निगेटिव खबरें बस अफवाह

0
316

Raju Srivastava : स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद से नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं और इसी बीच राजू की पत्नी शिखा ने अपने पति की सेहत के बारे में बताया है कि उनकी हालत अब स्टेबल है और अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें।

शिखा ने लोगों से किया है ये वादा

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा, ‘राजू की तबीयत अब स्टेबल है और डॉक्टर अपना काम बहुत लगन से कर रहे हैं, पूरा मैनेजमेंट दिन-रात लगा हुआ है ताकि राजू जल्द से जल्द ठीक हो सकें। हमें उन पर पूरा भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे, ये मेरा आप सभी से वादा है।’

Raju Srivastava health latest Update: राजू श्रीवास्तव की सेहत पर सही अपडेट-  पत्नी शिखा ने कहा- 'वो योद्धा हैं, हम सबके बीच वापस लौटेंगे', बस अफवाह न  फैलाएं | Zee ...

राजू के लिए दुआएं करना जारी रखें

TOI के साथ बातचीत में शिखा श्रीवास्तव ने कहा, ‘हमें ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं और बहुत सारे लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा कर रहे हैं और सभी का रुझान बहुत पॉजिटिव है। मुझे पता है कि ईश्वर लोगों की दुआओं को कुबूल करेगा। मैं बस सभी से कहना चाहती हूं कि उनके (राजू के) लिए दुआएं करना जारी रखें।’

raju srivastava wife shikha srivastava know their love story bud | Raju  Srivastava Love Story: पहली नजर में ही शिखा को दिल दे बैठे थे राजू  श्रीवास्तव, ऐसी है लव स्टोरी

शिखा ने हाथ जोड़कर की ये रिक्वेस्ट

शिखा ने डॉक्टरों को धरती पर भगवान का स्वरूप बताया और राजू के बारे में आ रहीं निगेटिव खबरों को अफवाहें और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और राजू दोनों ही लड़ रहे हैं और जल्द ही हम आपको पॉजिटिव न्यूज देंगे। शिखा ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर लोगों से विनती करती हूं कि प्लीज इस तरह की निगेटिव खबरें और अफवाहें उड़ाना बंद करें क्योंकि इससे डॉक्टरों और परिवार का मोरल हौसला कम होता है।’

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here