Homeन्यूज़Rashmika Mandanna Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएंगी रश्मिका मंदाना की...

Rashmika Mandanna Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएंगी रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवीज, ‘पुष्पा 2’

Rashmika Mandanna upcoming movies: साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना भारतीय सिनेमा की स्टार अभिनेत्री बन चुकी हैं। रश्मिका के हाथ कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। साल 2023 भी अदाकारा के लिए काफी अच्छा रहा। बीते साल अदाकारा की 3 बड़ी फिल्में सिनेमाघर पहुंचीं। ये तीनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुईं।

अब साल 2024-25 के लिए भी अदाकारा के पास दिलचस्प फिल्मों का लाइनअप है। जो इशारा देता है कि अदाकारा रश्मिका मंदाना इंडियन सिनेमा की अगली बड़ी स्टार बनने वाली हैं। यहां देखें अदाकारा की इन दिलचस्प फिल्मों की लिस्ट।

पुष्पा 2

अदाकारा रश्मिका मंदाना जल्दी ही टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन संग अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा का सीक्वल लेकर सिनेमाघर पहुंचने वाली हैं। ‘पुष्पाराज’ की ‘श्रीवल्ली’ का इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है। ये मूवी 15 अगस्त 2024 को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी।

एनिमल पार्क

अदाकारा रश्मिका मंदाना इसके बाद रणबीर कपूर और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल के दूसरे पार्ट को लेकर बिजी हैं। इस मूवी का ऐलान मेकर्स ने फिल्म के पहले पार्ट की रिलीज के बाद ही कर दिया था।

कुबेरा

अदाकारा रश्मिका मंदाना इसके बाद एक्टर धनुष की अगली फिल्म कुबेरा के लिए भी हाथ मिला चुकी हैं। अदाकारा की इस मूवी का धांसू ऐलान हो चुका है। फिलहाल मूवी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में हैं। इस मूवी के निर्देशक शेखर कम्मुला हैं।

छावा

रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा मूवी छावा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी अदाकारा ने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। इस मूवी में अदाकारा विक्की कौशल संग नजर आएंगी।

द गर्लफ्रेंड

अदाकारा रश्मिका मंदाना स्टारर निर्देशक राहुल रविंद्रन एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है। जिसमें अदाकारा दिलचस्प किरदार निभाती दिखेंगी। इस मूवी को गीता आर्ट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।

Image Credit: Google

वीएनआर ट्रायो

इतना ही नहीं, अदाकारा रश्मिका मंदाना और निथिन स्टारर मूवी भीष्म की बंपर सक्सेस के बाद निर्देशक वेंकी कुदुमुल्ला ने एक बार फिर दोनों सितारों के साथ अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। जिसे फिलहाल वीएनआर ट्रायो (तीनों सितारों के नाम के इनीशियल्स) कहा जा रहा है।

रेनबो

रश्मिका मंदाना और देव मोहन स्टारर इस फिल्म का ऐलान काफी पहले ही हो चुका था। मूवी की मुहूर्त पूजा भी हो चुकी है। इस मूवी को ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। ये फिल्म तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें…

Vipin Kumar
Vipin Kumarhttps://nation9network.com/
मेरा नाम विपिन कुमार है मैं पिछले 4 वर्षों से ट्रेंडिंग खबरों पर काम कर रहा हूँ। और मुझे लेटेस्ट खबरों पर काम करना बेहद पसंद है।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News