Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले जडेजा एशिया कप 2022 से भी बाहर हुए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन मैच के बाद खबर आई कि वे चोटिल हो गए हैं और एशिया कप के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा के घुटने में चोट लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अब टी20 विश्व कप के बाद ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे।
रविंद्र जडेजा फॉर्म में थे और उनका चोटिल टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। वे चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हुए और अब टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा घुटने की सर्जरी होने के बाद ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर भारतीय टीम अभी से तैयारी में जुटी है। ऐसे में जडेजा जैसे खिलाड़ी का चोटिल होना टीम के लिए नुकसान वाली बात है।