RCB vs SRH : आईपीएल के इतिहास में RCB का यह दूसरा सबसे कम स्कोर

0
526
RCB

मुंबई : आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 9 विकेट से मात दे दी है। मैच के पहले ओवर से ही एकतरफा मुकाबले में हैदराबाद ने 8 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केन विलियम्सन 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

आपको बता दें कि टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई थी और पहले ही ओवर से बैंगलोर की टीम मैच में कहीं भी हैदराबाद से बराबरी करती हुई नहीं दिखी। आरसीबी को शुरुआती झटके ऐसे लगे कि आखिर तक टीम उन झटकों से नहीं उभर पाई। कप्तान फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और अर्जुन रावत जैसे तीन अहम विकेट पहले 2 ओवर के अंदर ही गिर गए थे। बैंगलोर की पूरी टीम 17वें ओवर में सिर्फ 68 रन पर ऑलआउट हो गई।

आईपीएल के इतिहास में आरसीबी का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2017 में KKR के खिलाफ RCB की टीम 49 रन पर ऑल आउट हुई थी।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here