Homeन्यूज़जल्द लॉन्च होगा रेडमी का जबरदस्त फोन Redmi Note 12 5G...

जल्द लॉन्च होगा रेडमी का जबरदस्त फोन Redmi Note 12 5G जानिए, फीचर्स और कीमत

Redmi Note 12 5G: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के में कंपनी 3 स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें पहला रेडमी नोट 12 5G, दूसरा रेडमी नोट 12 प्रो 5G और तीसरा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G है। कंपनी नए साल पर इन तीनो ही स्मार्टफोन को लांच करेगी। जानकारी के अनुसार, ये स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च हो सकते हैं जबकि इनकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी।

रेडमी नोट 12 5G के स्पेसिफिकेशन

आइए रेडमी नोट 12 5G के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं। रेडमी नोट 12 5G में 6.67 इंच की HD प्लस AMOLED डिस्पले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है। प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 12 5G Snapdragon 4 Gen 1 SoC पर काम करता है। ये फोन 8GB रैम और 256gb की स्टोरेज के साथ लांच होगा जिसमें 5000mah की दमदार बैटरी मिलेगी। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये की कीमत तक भारत में लॉन्च हो सकता है।

शाओमी ने चीन में रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज को पहले ही लॉन्च कर दिया था। यहीं मोबाइल फोन अब भारत में भी लॉन्च होंगे। चीन में रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G अक्टूबर में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 2099 युवान यानि लगभग 23,000 रुपये थी।

कीमत

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G स्माटफोन 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है जिसमें पहला 6/128GB दूसरा 8/256GB और तीसरा 12/256GB है। बात करें कीमत की तो 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है। वहीं, 8/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12/256GB वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये हो सकती है। ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

फीचर्स

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G में 6. 67 इंच की फुल एचडी ओएलईडी (OLED) डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो रेडमी के फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रोलेंस होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। ये स्मार्टफोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आएगा जो 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News