Homeन्यूज़Reliance Jio: 61 रुपये में लॉन्च हुआ पहला 5G डेटा पैक, जानें...

Reliance Jio: 61 रुपये में लॉन्च हुआ पहला 5G डेटा पैक, जानें क्या होंगे फायदे

Reliance Jio: रिलायंस जिओ देश में सबसे तेजी से 5G सर्विस का विस्तार कर रही है। हर दिन 5G नेटवर्क वाले शहरों की संख्या देश में बढ़ रही है। वही जियो ने पहला 5G डेटा पैक (5G Data Pack) लॉन्च कर दिया है। यह 5G डेटा पैक प्रीपेड यूजर्स के लिए है। जियो के नए डेटा पैक की कीमत 61 रुपये रखी गई है।

Jio 61 Rs Data Pack

रिलायंस जियो के 61 रुपये वाले डेटा पैक की वैलिडिटी आपके ऐक्टिव प्लान जितनी ही है। इस पैक में कंपनी ग्राहकों को 6 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इस डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इस डेटा पैक का फायदा 119 रुपये, 149 रुपये, 179 रुपये, 199 रुपये और 209 रुपये प्रीपेड प्लान के साथ लिया जा सकता है। हाल ही में देश के 10 बड़े शहरों में 5G नेटवर्क रोल आउट किया है। इनमें देशभर के कुल 85 शहरों में अब जियो 5G सर्विस उपलब्ध करा दी गई है।

जियो की योजना दिसंबर, 2023 तक पूरे देश में अपनी स्टैंडअलोन 5G सर्विस उपलब्ध कराने की है। रिलायंस जियो जहां देशभर में स्टैंडअलोन 5G सर्विस रोल आउट कर रही है। वहीं एयरटेल 5G सर्विस नॉन-स्टैंडअलोन 5जी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News