नई दिल्ली : पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें देश की सर्वोच्च अदालत ने इस मामले की जांच रिटायर्ड जज से कराने की बात कही है। उसने एक समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा (Indu Malhotra) करेंगी।
इस समिति में इंदु मल्होत्रा को मिलाकर 5 लोग हैं, उनके अलावा बाकी के चार लोगों में पंजाब के डीजीपी, एनआईए के आईजी, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और पंजाब के अतिरिक्त डीजी शामिल हैं। इसी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने बाकी सभी मौजूदा जांच कमेटियों पर रोक भी लगा दी है। मालूम हो कि इस मामले में पंजाब सरकार और होम मिनिस्टरी ने अपनी-अपनी जांच कमेटी बनाई थी लेकिन दोनों ने ही कहा था कि उन्हें एक-दूसरे की जांच पर भरोसा नहीं है।
फिलहाल कोर्ट की ओर से जारी आदेश के बाद से अब दोनों कमेटी इस मामले की जांच नहीं करेंगी। हालांकि कोर्ट की ओर से अभी कमेटी रिपोर्ट की समय सीमा नहीं बताई गई है, कोर्ट ने फिलहाल जल्द से जल्द रिपोर्ट जमा कराने का आदेश कमेटी को दिया है।
यह भी पढ़ें…