Rimac Nevera Electric Car: आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसका नाम है रीमेक नेवरा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार में आपको करीब 412 प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी ज्यादा रखी गई है।
Rimac Nevera इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किमी की स्पीड मात्र 1.97 सेकेंड में हासिल कर लेती है। रीमेक नेवेरा की स्पीड टेस्टिंग पिछले दिनों जर्मनी में किया गया। जर्मनी में ही 400 किमी की रफ्तार से दौड़ने वाली कारों की टेस्टिंग की सुविधा है। सिंगल चार्ज में 482 किमी चलने का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 482 किमी की दूरी तय करेगी। इस कार में बैटरी की परफॉर्मेंस को दिखाने के लिए एक अंदर और बाहर खास तरह की लाइटें लगाई गई है। यह कार 350 किलोवाट के चार्जर से 25 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
अब आपको बता दें कि कार में लगा है 1,914 हॉर्स पावर का मोटर- रीमेक नेवेरा कार में 1,914 हॉर्स पावर का मोटर लगा है। इस मोटर को कंपनी के इंजीनियरों ने बनाया है। इस मोटर की बदौलत कार केवल 1.85 सेकेंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। कार 4.3 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है।
Rimac Nevera Electric Car Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 17 करोड़ रुपए रखी है। कंपनी अभी केवल 150 कारें ही बना रही है। भारत में इस को बेचे जाने के बारे में अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।