Rishi Sunak: भारतवंशी ने रचा इतिहास, ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

0
506

Rishi Sunak: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम होंगे। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के समर्थन में 185 से ज्यादा सांसद हैं। वहीं पेनी मॉरडॉन्ट को केवल 25 सांसदों का समर्थन मिल पाया। इसके बाद पेनी मॉरडॉन्ट ने अपना नाम वापस ले लिया। ऋषि सुनक कुछ देर में ब्रिटेन को संबोधित करेंगे।

औपचारिक घोषणा के बाद ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का गठन किया जा सकता है।

कौन हैं ऋषि सुनक 

ऋषि सनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में एक भारतीय परिवार में हुआ था। उनकी मां फार्मासिस्ट और पिता राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के सामान्य चिकित्सक हैं। सुनक के दादा-दादी पंजाब से हैं। सुनक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड से स्नातक हैं। उनकी शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। इस जोड़े ने 2009 में शादी की थी। उनकी दो बेटियां अनुष्का और कृष्णा हैं।

यह भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here