Homeन्यूज़Ruturaj Gaikwad ने 7 छक्के लगाने के बाद ने खोला राज, जानिए... Ruturaj Gaikwad ने 7 छक्के लगाने के बाद ने खोला राज, जानिए क्या कहा
Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगये उन्होंने यह कारनामा विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ किया। वहीं, महाराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ ने क्वॉटर फाइनल मैच में शिवा सिंह के 6 गेंदों पर 43 रन बना डाले। जबकि उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 220 रनों की पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि जब मैंने यह कारनामा किया, उस वक्त मेरे जेहन में महज युवराज सिंह का नाम चल रहा था। उन्होंने कहा कि खासकर जब मैंने पांचवा छक्का लगाया, तो मेरे जेहन में युवराज सिंह का चेहरा चल रहा था। मैंने युवराज सिंह को लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाते हुए था, हालांकि उस वक्त मैं काफी युवा था। मैं हमेशा युवराज सिंह की तरह करना चाहता था, अब मैंने ऐसा किया। युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने के बाद काफी अच्छा महसूस हो रहा है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि यह मेरे लिए काफी सुखद अहसास है। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म जारी है। दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैचों में 552 रन बना चुके हैं। अब इस खिलाड़ी की निगाहें पाइनल मैच पर होंगी। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में महाराष्ट्र के सामने सौराष्ट्र की टीम होगी। महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच यह फाइनल मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें…
70