Samsung Galaxy A06: सैमसंग कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया हैं। यह फोन सुर्खियों में काफी दिनों से बना हुआ था। फ़िलहाल कम्पनी ने इसे बेहद कम कीमत में लॉन्च कर दिया हैं। जिन लोगो के पास दस हजार से भी कम बजट हैं तो इस फोन को अपना बना सकते हैं।
Samsung Galaxy A06 मोबाइल में आपको 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 4GB RAM व 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…
Samsung Galaxy A06 Specifications
Display: डिस्प्ले की बात करे तो Samsung Galaxy A06 में 6.7-inch IPS LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है।
Processor: Samsung के इस हैंडसेट में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Helio G85 चिपसेट और Mali-G52 MP2 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
RAM & Storej: इस फोन के रैम और स्टोरेज की बात करे तो फोन को 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज तक की डिटेल्स शेयर की है। इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Camera: फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery: सैमसंग के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल One UI 6.1 बेस्ड Android 14 पर काम करता है. इस हैंडसेट को दो OS अपडेट मिलेंगे और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सिस्टम दिया है। इसमें Bluetooth v5.3, GPS और USB Type-C port भी दिया है।
Samsung Galaxy A06 Price
Samsung Galaxy A06 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में लाइट ब्लू. ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन मिलते हैं।
यह भी पढ़ें…
Vivo T3 Pro 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू, कम दामों में खरीदने का मौका
My sister was having nightmares at night, I am confused about the psychic issue on this site. because my sister got better
I wasn’t a big believer in psychics until I came across this site, they do excellent work, I recommend it to everyone.
This website is undoubtedly the best community of psychics.
I found this website while looking for a psychic in Türkiye, it’s amazing.
I found this website while looking for a psychic in Türkiye, it’s amazing.
They do very good spiritual cleansing.
I am writing this website for those who are in mental depression, the mediums are real and they treated me, my soul was purified.
Prava vidovnjačka web stranica izvrsna usluga
[…] […]