Homeन्यूज़दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S23 FE 5G भारत में हुआ... दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S23 FE 5G भारत में हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy S23 FE 5G: कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy S सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है। इसे 3 अलग कलर ऑप्शन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE 5G स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको 6.4 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले हाई रेजलूशन के साथ-साथ 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलता है और फोन का लुक Galaxy S23 की तरह ही है। Samsung ने इस फोन में इन-हाउस ऑक्टाकोर प्रोसेसर Exynos 2200 का इस्तेमाल किया है। फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G का कैमरा
इस फोन कैमरा की बात की जाये तो Samsung Galaxy S23 FE 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 25W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के साथ कंपनी चार्जिंग अडेप्टर नहीं दे रही है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में डुअल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा NFC, Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, इसमें UFS 3.3 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy S23 FE 5G की कीमत
अगर कीमत की बात की जाये तो यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 64,999 रुपये में आता है।
यह भी पढ़ें…
0