Sapna Choudhary Songs: सपना चौधरी के ये गाने करोड़ों बार देखें जा चुके

0
317
  • Sapna Choudhary Songs: सपना चौधरी के ये गाने करोड़ों बार देखें जा चुके

Sapna Choudhary Songs: सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। उनके फैंस और फॉलोवर्स अक्सर उनके नए गाने और नए स्टेज शो के आने का इंतजार करते हैं। जैसे ही उनके गाने, म्यूजिक वीडियो और स्टेज शो के वीडियो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आते हैं, वैसे ही वायरल हो जाते हैं। यूट्यूब पर उनके सैंकड़ों गाने हैं, लेकिन यहां हम आपको उनके सबसे ज्यादा व्यूज वाले 5 गानों के बारे बता रहे हैं। यह गाने सिर्फ यूट्यूब पर ही करोड़ों बार देखे जा चुके हैं।

तेरी आंख्या का यो काजल

सपना चौधरी का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला और पॉपुलर सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ है। सपना ने इस गाने पर कई जगह स्टेज शो किए हैं। यह साल 2018 में सोनोटके पंजाबी यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए इस सॉन्ग को 332 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना का स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग हैं।

‘चटक मटक’

इस क्रम में देसी क्वीन सपना चौधरी का ‘चटक मटक’ सॉन्ग है। यह गाना दिसंबर 2020 में यूट्यूब चैनल वत्स रिकॉर्ड्स पर लॉन्च हुआ था। सपना चौधरी इसमें देसी अवतार में नजर आ रही हैं। वह घाघरा चोली पहन नाचते हुए दिख रही हैं। इस हरियाणवी सॉन्ग को रेणुका पंवार ने गाया था। इस गाने को यूट्यूब पर 872 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

बदली बदली लागे

सोनोटेक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च हुए बदली बदली लागे को अबतक 323 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह सॉन्ग सपना के बिग बॉस में एंट्री से पहले का है। इस गाने को तरुण पंचाल और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। गाने में सपना के साथ विक्की काजल ने परफॉर्मेंस किया है। यह म्यूजिक वीडियो अगस्त 2016 में लॉन्च हुआ था।

चेतक

सपना चौधरी के सबसे पॉपुलर और सुपरहिट म्यूजिक वीडियो में से एक ‘चेतक’ भी है। सितंबर 2018 में लॉन्च हुए इस म्यूजिक वीडियो को खूब पसंद किया गया। गाने में सपना के साथ मेहर रिस्की भी परफॉर्म कर रहे हैं। इस गाने को राज मवार ने गाया है। सपना के इस गाने को यूट्यूब चैनल सोनोटेक पर लॉन्च किया था, जिसे अबतक 150 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here