T20 World Cup के लिए स्कॉटलैंड टीम का हुआ ऐलान

0
607

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्कॉटलैंड ने भी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रिचर्ड बेरिंगटन को सौंपी गई है। वहीं पिछले वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले जोश डेवी और ब्राड व्हील को भी टीम में जगह मिली है। वर्ल्ड कप में टीम के मैट क्रॉस उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड का स्क्वाड

रिचर्ड बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, माइकल लीस्क, ब्रैडली व्हील, क्रिस सोल, क्रिस ग्रीव्स, सफ्यान शरीफ, जोश डेवी, मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, हमजा ताहिर, मार्क वाट, ब्रैंडन मैकमुलेन, माइकल जोन्स, क्रेग वालेस।

17 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला

T20 World Cup 2021 Group B Match Bangladesh vs Scotland Live Update at Al  Amerat Cricket Ground Oman Shakib Al Hasan Chris Greaves Mahmudullah -  Latest Cricket News - T20 वर्ल्ड कप

स्कॉटलैंड की टीम को विश्व कप क्वालीफायर मुकाबला खेलना है। स्कॉटलैंड क्वालीफायर में ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड की टीम शामिल है। स्कॉटलैंड को अपना पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here