Homeन्यूज़श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

J&K : श्रीनगर में देर रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। एनकाउंटर में कुल तीन आतंकी मारे गए जिसमें जैश ए मोहम्मद का सुहैल अहमद राथर शामिल है, बाकी दो आतंकियों की पहचान की जा रही है। आतंकियों के पास से भड़काने वाले साहित्य के साथ साथ हथियारों की बरामदगी भी की गई है।

सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ पुख्ता सूचना के बाद कार्रवाई की जा रही है। आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई से वो बौखलाए हुए हैं लिहाजा सॉप्ट टारगेट को निशाना बनाते है।लेकिन उस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुख्ता नीति बनाई गई है।

कुलगाम और अनंतनाग में हुई थी मुठभेड़

बता दें कि हाल ही में कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़ में कुल 6 आतंकी मारे गए थे। इसे बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों का संबंध जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों पर निशाना बनाए जाने से भी जुड़ा हुआ था। आतंकियों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई के बाद हाल के दिनों में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले में इजाफा भी हुआ है।

भारत ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे कई देश हैं, जो आतंकवाद का समर्थन करने के ‘‘स्पष्ट रूप से दोषी’’ हैं और जानबूझकर आतंकवादियों को पनाह देते हैं। साथ ही, उसने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सामूहिक रूप ऐसे देशों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव राजेश परिहार ने गुरुवार को ‘आतंकवाद के वित्तपोषण के खतरों’ पर 1267/1989/2253 आईएसआईएल (दाएश), अल-कायदा प्रतिबंध समिति और आतंकवाद-रोधी समिति की संयुक्त विशेष बैठक में यह बयान दिया।

यह भी पढ़ें…

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News