Sapna Choudhary: हरियाणावी एक्ट्रेस सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वो करीब पिछले 15 सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। सपना के गाना सुनते और वीडियो देखते ही लोग झूमने लगते हैं। सपना का एक-एक डांसिग स्टेप लोगों के दिलों को धड़काने वाला होता है।
सपना चौधरी का नया गाना
पिछले दिनों सपना चौधरी का नया गाना ‘सोने की तगड़ी’ रिलीज हुआ था। रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचा दी है। सपना चौधरी ने गाना सुपरहिट होने की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक डांसिंग वीडियो पोस्ट किया है।
इंस्टा रील में सपना चौधरी ‘सोने की तगड़ी’ गाने पर झूमती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में सपना चौधरी ने येलो कलर का प्रिटेंड सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की सलवार और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ। सूट के साथ उन्होंने पोनी बनाई हुई है। देसी लुक में सपना का देसी डांस देख कर हर कोई झूमने पर मजबूर हो रहा है। इसलिये कमेंट्स में हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है।
सपना चौधरी आए दिन अपने गानों और डांस वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। कम समय में ही लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकीं सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें और फोटोज शेयर करती रहती हैं। अपनी तस्वीरों और वीडियोज के साथ ही एक्ट्रेस अपने गानों के लिए भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हाल ही में सपना का एक नया गाना सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ है। कम समय में ही इस गाने ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इससे सपना चौधरी बेहद खुश नजर आ रही हैं।