Shehnaaz Gill को फिर हुआ प्यार, जानें कौन है ये मिस्ट्री मैन?

0
259
Shehnaaz Gill

Shehnaaz Gill : पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल फैंस की चहेती हैं. शहनाज की लव लाइफ को लेकर गुड न्यूज सामने आई है। इसे सुनकर यकीनन फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा सुनने में आया है कि शहनाज गिल को फिर से प्यार हो गया है. अब ये लकी शख्स कौन है चलिए जानते हैं।

शहनाज गिल को सलमान खान की फिल्म के सेट पर मिला अपना प्यार, इस हैंडसम टीवी होस्ट को कर रही हैं डेट!

दरअसल शहनाज गिल की लाइफ में कोई स्पेशल शख्स आ चुका है। शहनाज के फैंस के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल काफी अकेली पड़ गई थी। ऐसे में उनकी लाइफ में इस नए प्यार की खबर फैंस के लिए खुशी की बात है। जैसा कि हम सब जानते हैं शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हो गया था। खबरों के अनुसार दोनों शादी भी करने वाले थें लेकिन एक्टर के निधन से सब कुछ बदल दिया। वहीं खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस को एक बार फिर से प्यार हो गया है।

शहनाज को किससे हुआ प्यार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर होस्ट और डांसर राघव जुयाल के साथ शहनाज गिल की कु्छ तो खिचड़ी पक रही है। राघव और शहनाज गिल फिल्म भाईजान का  हिस्सा हैं। दोनों सलमान खान की फिल्म में काम कर रहे हैं. सेट पर दोनों के बीच काफी अच्छी पट रही है। रिपोर्ट्स हैं कि शहनाज और राघव के बीच का रिश्ता दोस्ती से कहीं बढ़कर हो गया है। दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद आती है। राघव और शहनाज अक्सर  साथ में दिखते हैं।

Raghav Juyal Used Racist Word To Call A Contestant on Dance Deewane, Video  Gone Viral | 'डांस दीवाने' के होस्ट ने बच्ची पर कर दी ऐसी विवादित टिप्पणी,  अब सरेआम मांगी माफी |

सलमान खान की फिल्म के सेट पर मिले 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहनाज गिल और राघव की पहली मुलाकात सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के सेट पर हुई थी। सलमान खान की फिल्म में राघव में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेट पर राघव और शहनाज मिले दोनों के बीच दोस्ती हुईं वहीं अब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई है।

असली सेलिब्रिटी तो पुलिस, डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी है - राघव जुयाल -  फिल्मस्थान | सिनेमा | थिएटर | आर्ट | म्यूजिक | कल्चर | Filmsthan | Cinema |  Theatre | Art |

राघव ने किया रिएक्ट

शहनाज संग अफेयर की खबरों पर राघव ने आज तक डॉट इन को बताया कि वे इन बातों पर बात नहीं करना चाहते। क्योंकि ऐसी बातें उनके लिए मैटर नहीं करती। जल्द उनके कई प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं तब वे बात करेंगे। राघव ने अपने अंदाज में कहा- चिंता की बात नहीं, ये धूल है जल्द बैठ जाएगी। ऐसी अटकलों को इग्नोर करें।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here