CM योगी आदित्यनाथ से बहन ने की भावुक अपील

0
456
योगी की बहन शशि सिंह

नई दिल्ली : योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। योगी शुक्रवार यानी 25 मार्च को शाम साढ़े 4 बजे लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में शपथ लेंगे।

योगी की बहन शशि सिंह ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ से अपील की कि एक बार घर आकर मां से मिल लें। शशि ने उस समय को भी याद किया है जब योगी ने घर छोड़ा था। हाल ही में एक टीवी चैनल पर जब उन्हें चाय बेचती बहन की तस्वीर दिखाई गई थी तो योगी ने कहा था कि यूपी की जनता ही उनका परिवार है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में जन्मे अजय सिंह बिष्ट ने 18 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था। उन्हें गोरखपुर के मठ में ही आदित्यनाथ नाम मिला था। योगी की बहन शशि सिंह ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब योगी ने घर छोड़ा तो उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह संन्यासी बनने जा रहे हैं।

छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं सीएम योगी की बहन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन शशि सिंह उत्तराखंड में मौजूद अपने गांव में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाकर अपना गुज़र बसर करते हैं। सीएम योगी बहन शशि ने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत करते हुए कहा,”यह हमारे परिवार में नहीं है… यह परिवारवाद हो जाता है। हम यह नहीं चाहते और वह भी कहते यही कहते हैं, (खुद कमाओ और खाओ)।”

शशि से जब पूछा गया कि वह अपने भाई को क्या संदेश देना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वह भाई से अपील करती हैं कि एक बार आकर मां से मिलें। शशि ने याद किया कि कैसे उन्होंने पिता से सिर्फ परिवार की नहीं बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचने की बात कही थी। इसके जवाब में पिता ने कहा था कि वह केवल 85 रुपए कमाते हैं और दूसरों के बारे में सोचना संभव नहीं है। शशि के मुताबिक इस पर पिता ने कहा, ”हम देखें कि तुम क्या करते हो… अब वह उन्होंने (योगी) यह करके दिखा दिया है।”

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here