Sri Lanka vs Pakistan Asia cup 2022 Final: श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2022 फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भानुका राजपक्षे के दमदार अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। लेकिन राजपक्षे और हसरंगा के बीच छठे विकेट के लिए और फिर चमिका करुणारत्ने के साथ सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत श्रीलंका एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। श्रीलंका की आधी टीम 10 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गई हैं। कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। निसांका और सिल्वा के बीच दूसरे विकेट के लिए 17 गेंद में 21 रन की साझेदारी हुई। निसांका 11 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। गुणातिलका भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और 4 गेंद में 1 ही रन बना सके। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा भी 21 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए।