Social Media: स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते बच्चे की फोटो वायरल

0
364

Social Media: शोसल मीडिया पर स्ट्रीट लाइट में पढ़ाई करते बच्चे की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan IAS) ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर आप भी कहेंगे- पढ़ाई ही है, जो हमें श्रेष्ठ बनाती है।

बच्चे की फोटो वायरल

वायरल फोटो में आप देख सकते है कि एक बच्चा रात के अंधेरे में छत पर बैठकर रोड लाइट की रोशनी में पढ़ाई कर रहा है। आप देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि बच्चे को पढ़ाई का कितना शौक है और जुनून भी, कि वो रोड लाइट की रोशनी में भी मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है।

स्ट्रीट लाइट

इस तस्वीर देखने के बाद तो सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि बढ़ों को भी ये सीख मिलती है, कि पढ़ाई और ज्ञान हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। अगर हम पढ़े-लिखे हैं तो हमें सफल होने से कभी कोई भी नहीं रोक सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए।’ इस फोटो को अबतक 62 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। 6 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है, वहीं करीब सैंकड़ों लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट्स किए हैं।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here