Stock Market: RBI मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की है। रेपो रेट 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हुआ। लगातार चौथी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी हुई।
आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद बाजर मे ंनिचले स्तर से रिकवरी आई है। सेंसेक्स 990 अंकों से ज्याद मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 17100 के पार निकल गया। इससे पहले, ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 56,240 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 20 अंक लुढ़ककर 16,798 के स्तर पर हुई. शुरुआती कारोबार में रेट सेंसेटिव स्टॉक्स में कमजोरी हैं. बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी स्टॉक्स में कमजोरी नजर आ रही है। हालांकि, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी का रुख है। FIIs ने गुरुवार को कैश में 3599 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने कैश में 3161 करोड़ रुपये की खरीदारी की।