Homeन्यूज़Stock Market: सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार Stock Market: सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17600 के पार
Stock Market: दिवाली से पहले घरेलू शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई। बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी 17600 के पार निकल गया। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, FMCG, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर्स में खरीदारी नजर आ रही है।
जबकि आईटी, मेटल सेक्टर्स में बिकवाली का रुख है। सितंबर तिमाही में दमदार नतीजों से एक्सिस बैंक में आज 6% से ज्यादा की तेजी आई है। FIIs ने गुरुवार को कैश में 1865 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DIIs ने कैश में 887 करोड़ रुपये की बिकवाली की।
यह भी पढ़ें…
52