Homeन्यूज़Electric Scooter में मिल रहा तगड़ा ऑफर, 5 परसेंट डॉउन पेमेंट देकर...

Electric Scooter में मिल रहा तगड़ा ऑफर, 5 परसेंट डॉउन पेमेंट देकर लाये घर

Ather 450X Electric Scooter: कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर्स दे रही हैं। एथर एनर्जी ने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर लोगो के नए ऑफर्स लेकर आई है। इनमें एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज और एथर के फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क के लिए 1 साल की फ्री एक्सेस शामिल है।

Athe 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्टैंडर्ड बैटरी वारंटी 3 साल तक की मिलती है, जिसे मात्र 6,999 रुपये में अब 5 साल / 60,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, ग्राहक अब मात्र 1 रुपये देकर एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी पा सकते हैं। ग्राहक एथर 450X से अपनी पेट्रोल से चलने वाली 2-व्हीलर से एक्सचेंज भी कर सकते हैं। कंपनी ऑन-द-स्पॉट एक्सचेंज ऑफर के हिस्से के रूप में 4,000 रुपये तक ऑफर कर रही है।

5 परसेंट डॉउन पेमेंट देकर लाये घर

अगर आप भी एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपको स्कूटर की कुल कीमत के 5 फीसद देना होगा। ये ऑफर महीने के अंत तक वैध हैं।

एथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0- इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक 12 इंच के अलॉय व्हील्स, एक टेलिस्कोपिक फॉर्क मिलता है। एथर 450 एक्स की कीमत 1 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम-दिल्ली) प्राइस है। जबकि, एथर 450 प्लस की कीमत 1 लाख 17 हजार 496 रुपये (एक्स-शोरूम- दिल्ली) है। इससे पुराने मॉडल में रेंज को लेकर शिकायत आ रही थी, जिसको ठीक करने के लिए न्यू जेनरेशन में कंपनी ने नया बैटरी पैक को और भी बड़ा कर दिया है।

Images of Ather 450X Gen 3 | Photos of 450X Gen 3 - BikeWale

एथर 450X Gen 3 पहले से अधिक बड़ा बैटरी पैक से लैस है, जिसमें 3.6 KWh बैटरी लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 146 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। ट्रू रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल चार्ज पर 105 किमी है। यह सारे अपडेट्स एथर यूजर्स द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर एक सुधार के तहत किया गया है, ताकि एथर 450X ग्राहक इसका अच्छा अनुभव ले सकें।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News