Homeन्यूज़सुनील गावस्कर ने कहा- 'IPL में फिट, लेकिन देश की बात आते...

सुनील गावस्कर ने कहा- ‘IPL में फिट, लेकिन देश की बात आते ही खिलाड़ियों का बढ़ जाता है वर्कलोड’

Sunil Gavaskar: टीवी चैनल आज तक पर एक शो के दौरान महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि आईपीएल होने का मतलब वर्ल्ड कप जीत लेना नहीं होता है। आईपीएल का स्तर और इंटरनेशनल स्तर में काफी फर्क है। आईपीएल खेलने से एक्सपीरियंस जरूर मिलता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे। हमारे खिलाड़ी देश के लिए खेलते वक्त वर्कलोड की बात करते हैं जबकि आईपीएल के लिए लगातार 18-18 मैच खेलते हैं।

वर्ल्ड कप में हार की ये थी सबसे बड़ी वजह

सुनील गावस्कर ने बताया कि हमारी टीम को इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत नहीं मिली। ओपनर ने किसी भी मैच में एक अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं दिया। जिससे टीम के बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। टीम के असफल होने के पीछे स्टाफ के अधिक होना भी एक वजह है। गावस्कर ने कहा कि मुझे हैरानी होती है कि सपोर्ट स्टाफ टीम के खिलाड़ियों से भी ज्यादा है।

आईपीएल खेलते समय नहीं होती खिलाड़ियों को परेशानी

आप आईपीएल पूरा सीजन खेलते हैं, वहां भी ट्रेवलिंग करते हैं। वहां पर खिलाड़ियों को थकान नहीं होती, वहां खिलाड़ियों का वर्कलोड नहीं बढ़ता। लेकिन जब देश के लिए खेलना होता है या फिर किसी छोटी टीम के खिलाफ खेलना होता है तो खिलाड़ियों का वर्कलोड और फिटनेस खराब हो जाती है। ऐसा नहीं हो सकता, मुझे लगता है कि बीसीसीआई को खिलाड़ियों के साथ ज्यादा लाड नहीं रखना चाहिए। खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर उनका फीस नहीं दिया जाना चाहिए। खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सख्त रुख अपनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News