XXX Web Series Controversy: फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। शीर्ष कोर्ट ने कहा है कि आप देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। वेब सीरीज XXX में सैनिकों और उनके परिजनों की भावनाओं को आहत करने को लेकर बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक की शिकायत पर कोर्ट ने वारंट जारी किया है।
बेगूसराय कोर्ट (बिहार) के द्वारा जारी वारंट के खिलाफ एकता कपूर ने SC का दरवाजा खटखटाया था। एकता कपूर ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, लेकिन हाईकोर्ट सुनवाई में विलंब कर रहा है इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।
दरअसल, XXX वेब सीरीज के सीजन 2 में कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए। इन्हीं में से एक को लेकर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने एकता कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में एकता ने अपने और अपनी मां के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी थी। अब न्यायालय ने शुक्रवार को एकता कपूर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की तो उन्हें जमकर फटकार सुनने को मिली।
Ekta Kapoor को SC की फटकार
मामले को लेकर जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा, ‘कुछ तो किया जाना चाहिए। आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। ओटीटी पर ऐसे कंटेंट सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। आप लोगों को किस तरह का विकल्प दे रही हैं?’
इतना ही नहीं, अदालत ने एकता कपूर के सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर भी नाराजगी जाहिर की। इसपर एकता कपूर की ओर से पेश पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने दलील पेश करते हुए कहा कि उन्होंने वांरट के खिलाफ हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की है लेकिन वहां जल्द सुनवाई होने की कोई उम्मीद नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था। वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं। इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके आदर्श गांव निवासी शंभू कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था।