T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

0
237

T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम की कमान इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन के हाथों में होगी जबकि 35 साल के मार्टिन गप्टिल को भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया है जो अपना 7वां टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

कीवी टीम में नए चेहरे के रूप में फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। एडम मिल्ने टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं तो वहीं डेवोन कॉनवे पर फिर से न्यूजीलैंड ने अपना भरोसा जताया है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले काइल जैमीसन इस टीम में जगह नहीं बना पाए क्योंकि वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। काइल के अलावा टॉड एस्टल और टिम साइफर्ट भी इस टीम में जगह बनाने से चूक गए।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी।

England squad for the T20 World Cup 2022 | टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए  इंग्लैंड ने टीम का किया ऐलान, 2 दिग्गजों की हुई छुट्टी | Patrika News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड की टीम को पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और ये मैच 22 अक्टूबर को एससीजी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम को इस बार ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले न्यूजीलैंड की टीम ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी जो 7 अक्टूबर से क्राइस्टचर्च में शूरू होगा। इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम हिस्सा लेगी। इस ट्राई सीरीज के जरिए न्यूजीलैंड अपनी तैयारियों को परखेगी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here