T20WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप की पिछली चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेजबान टीम के साथ खेला हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। इंग्लैंड ने इस मुकाबल
को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्का कर ली है।
न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
A thriller in Sydney and England hold their nerve to book a spot in the semi-finals! 🤯#T20WorldCup | #SLvENG | 📝: https://t.co/goECJqYlQs pic.twitter.com/qwTrgQL06i
— ICC (@ICC) November 5, 2022