Homeन्यूज़Tata Punch EV का लुक आपको दीवाना कर देगा, धड़ल्ले से हो... Tata Punch EV का लुक आपको दीवाना कर देगा, धड़ल्ले से हो रही बुकिंग
Tata Punch EV: टाटा मोटर्स कम्पनी अपनी नै इलेक्ट्रिक एसयूवी Punch EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कम्पनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती हैं। वही घरेलू वाहन निर्माता ने आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए 21,000 की टोकन राशि पर बुकिंग शुरू कर दी है।
अआप्को बता दे कि टाटा पंच ईवी पांच अलग-अलग वेरिएंट में पेश कि जाएगी। इसमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ शामिल है। आगामी सब-फोर मीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी चार मोनोटोन और पांच डुअल-टोन एक्सटीरियर रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी।
Tata Punch EV Features
फीचर्स की बात करें, तो Tata Punch EV को हीटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो होल्ड के साथ एक ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के अलावा एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। ये हरमन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन और टेम्परेचर कंट्रोल फीचर्स से भी लैस होगी।
Tata Punch EV Renj
Tata Punch EV एक बार चार्ज करने पर न्यूनतम 300 किलोमीटर की रेंज देने का वादा करती है, जिसे 600 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस ईवी को 150 डीसी फास्ट चार्जर के माध्यम से फास्ट चार्ज किया जा सकता है।
Tata Punch EV Price
संभावित कीमत की बात करें तो, Tata Punch EV को 12 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
0