Homeन्यूज़TATA PUNCH: ऑटो एक्सपो में दिखने वाली है TATA PUNCH EV, क्या... TATA PUNCH: ऑटो एक्सपो में दिखने वाली है TATA PUNCH EV, क्या होगी इसकी खासियत
TATA PUNCH: ऑटो एक्सपो 2023 में एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसमें कई पॉपुलर कारें लॉन्च होंगी। इन पॉपुलर कारों में एक नाम टाटा पंच भी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पंच इलेक्ट्रिक अवतार में ऑटो एक्सपो में शो की जाएगी। जानिए इस गाड़ी से जुड़ी अन्य डिटेल के बारे में।
अपकमिंग टाटा पंच ईवी को Tigor EV और Nexon EV Prime मॉडल के बीच में आ सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, पंच ईवी में दो बैटरी पैक विकल्प मिलेंगे। इसका पहला विकल्प मीडियम रेंज और दूसरा विकल्प लॉन्ग रेंज होगा। मीडियम रेंज पंच ईवी के लिए पावर आउटपुट और रेंज टिगोर ईवी से साझा किया जा सकता है, जबकि लॉन्ग रेंज 26kWh बैटरी पैक से लैस हो सकता है।
वही अगर फीचर्स की बात करें अपकमिंग पंच मॉडल में सिग्नेचर स्टाइल के साथ ही कई और शानदार फीचर्स देखने को मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में टॉप-स्पेक वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलने की संभावना है, जबकि बाकी वेरिएंट सिग्नेचर ब्लू हाइलाइट्स और सीटों पर ब्लू स्टिचिंग के साथ हल्के रंग की थीम के साथ आ सकती है। टाटा के बाकी मॉडल्स की तरह ही इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्ड और फुली डिजिटल कंसोल के होने की भी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें…
79