Homeन्यूज़‘India Lockdown’ का टीजर हुआ रिलीज, देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

‘India Lockdown’ का टीजर हुआ रिलीज, देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

India Lockdown Teaser: कोरोना काल में लगा लॉकडाउन आखिर कौन भूल सकता है। इस महामारी ने सबका जीवन मानो तहस-नहस कर दिया था। डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) इसी पर आधारित एक फिल्म ला रहे है। फिल्म का नाम है ‘इंडिया लॉकडाउन’ ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है।

‘India Lockdown’ का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म का टीजर (India Lockdown Releasing Teaser) बेहद खौफनाक है जिसमें जनता भारत बंद के बाद पैदल घरों को लौटने और रोजी-रोटी की तलाश में भटकने को मजबूर नजर आ रही है। लॉकडाउन पर बनी इस फिल्म को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर ने कोरोना महामारी के समय मिले सारे जख्म ताजा कर दिए हैं, फिल्म के टीजर में 21 दिनों के लिए किए भारत बंद के एलान का खौफनाक नजारा देखने को मिला है।

फिल्म को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

टीजर की शुरुआत में बताया जाता है, 24 मार्च 2020 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन (India Lockdown Releasing Teaser) की घोषणा कर दी थी। इसके बाद हालात भगदड़ वाले हो गए थे। बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया था। इस भारत बंद से दिहाड़ी मजदूर और सेक्स वर्कर्स की कमाई पर सीधे असर पड़ा था जिनकी कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। इस फिल्म को देखकर आपको एक बार फिर कोरोना काल में लगे उस खौफनाक समय का ध्यान आ जाएगा, जो हम सबको एक समय में देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News