India Lockdown Teaser: कोरोना काल में लगा लॉकडाउन आखिर कौन भूल सकता है। इस महामारी ने सबका जीवन मानो तहस-नहस कर दिया था। डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) इसी पर आधारित एक फिल्म ला रहे है। फिल्म का नाम है ‘इंडिया लॉकडाउन’ ये फिल्म कोरोना महामारी के समय देश के बदतर हालातों की कहानी पर आधारित है।
‘India Lockdown’ का टीजर हुआ रिलीज
फिल्म का टीजर (India Lockdown Releasing Teaser) बेहद खौफनाक है जिसमें जनता भारत बंद के बाद पैदल घरों को लौटने और रोजी-रोटी की तलाश में भटकने को मजबूर नजर आ रही है। लॉकडाउन पर बनी इस फिल्म को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। टीजर ने कोरोना महामारी के समय मिले सारे जख्म ताजा कर दिए हैं, फिल्म के टीजर में 21 दिनों के लिए किए भारत बंद के एलान का खौफनाक नजारा देखने को मिला है।
The tragedy you know, the untold stories you don't!#IndiaLockdown teaser, premieres 2nd Dec only on #ZEE5 🙌 @jayantilalgada @PenMovies @ZEE5India @prateikbabbar @SaieTamhankar @shweta_official @AahanaKumra @pjmotionpicture @itsmeamitjoshi @i_aradhana_ @ZEE5Global pic.twitter.com/g5LxbcEYoT
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) November 8, 2022