Tecno Phantom V Yoga: टेक्नो कंपनी अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Yoga को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस ही बीच टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपकमिंग मोबाइल के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन शेयर किए हैं। और साथ ही, हैंडसेट की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
Tecno Phantom V Yoga की स्पेसिफिकेशन
अभिषेक यादव के अनुसार, Tecno Phantom V Yoga स्मार्टफोन 6.75 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। पावर के लिए मोबाइल में Android 13 के साथ MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6 कैमरा मिलेंगे, जिसमें पहला 50MP का 1 इंच लेंस, 64MP का दूसरा, 32MP का तीसरा, 8MP का चौथा, 5MP का पांचवा और 2MP का छठा सेंसर होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Tecno Phantom V Yoga AD11
6.75" AMOLED display
144Hz refresh rate
MediaTek Dimensity 8050
Android 13
4000mAh battery 166 watt wired charging
📷 50MP 1-inch+64MP+32MP+8MP+5MP+2MP SIX (6)rear
📷 32MP front#Tecno #TecnoPhantomVYoga pic.twitter.com/fg7CwFeQKD— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) May 9, 2023