Bollywood की इन हसीनाओं ने डेब्यू फिल्म में ही भर-भर के दिए बोल्ड सीन्स

0
271

Bollywood: बॉलीवुड में समय के साथ अब तक काफी बदलवा देखने को मिले हैं। पहले के जमाने में बनी किसी-किसी फिल्म में बोल्ड सीन्स देखने को मिलते थे लेकिन आज के माहौल को देखते हुए एक काफी नार्मल हो गया है। आज रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, चलिए आइये आपको बताते हैं। जिन्होंने डेब्यू फिल्मों में भी बोल्डनेस की हदें पार दीं।

1. ईशा गुप्ता

बॉलीवुड की खबरें | ईशा गुप्ता और बॉबी देओल के इस बोल्ड वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम | 🎥 LatestLY हिन्दी

ईशा गुप्ता ने बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी की फिल्म ‘जन्नर 2’ से डब्यू किया था। इस फिल्म में दोनों के बीच कई इंटिमेट सीन्स फिल्माए गए थे।Mouni Roy ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस में Photos देख फैंस बोले- ‘वाह! क्या खूबसूरती पाई है’

2. सनी लियोनी

Sunny Leone Condom Advertisements Sunny Leone Intimate Scene Sunny Leone Bedroom Hot Romance Viral On Youtube | जब सनी लियोनी को मंदिर में 'कंडोम' प्रमोट करना पड़ा महंगा, बड़ी मुश्किल से बची

बिग बॉस में नजर आने के बाद सनी ने फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म में वह रणदीप हुड्डा के अपोजिट थीं। फिल्म का निर्देशन पूजा भट्ट ने किया था। इस फिल्म में सनी के कई इंटीमेट सीन थे। लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद भी किया था।

3. पूनम पांडे

Poonam Pandey जल्द बनने वाली हैं माँ? एक्ट्रेस ने खोला राज | Poonam Pandey is going to be a mother soon? The actress opened the secret

पूनम पांडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को हैरान कर देती हैं। अपनी पहली ही फिल्म में वह जमकर ऐसे सीन कर चुकी हैं। फिल्म ‘नशा’ से उन्होंने डेब्यू किया था। एक्टिंग करियर के शुरुआत में ही उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं।

4. मल्लिका शेरावत

Mallika Sherawat told the dark truth of the industry | Mallika Sherawat ने बताया इंडस्ट्री का काला सच, कहा- एक्टर्स बोलते थे स्क्रीन पर सब कुछ करती हो तो हमारे साथ क्या

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों की लिस्ट में मल्लिका शेरावत का नाम भी आता है। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने इंटीमेट सीन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म का नाम ‘ख्वाहिश’ था। साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन गोविंद मेनन ने किया था। फिल्म में वह हिमांशु मलिक के अपोजिट नजर आई थीं। बता देंं कि बोल्ड सीन की वजह से इस फिल्म ने रिलीज के वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

5. माही गिल

Mahi gill first film after four hours dance | चार घंटे डांस करने के बाद मिली माही को पहली फिल्म | Patrika News

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकाराओं में से एक माही गिल ने भी दर्शकों के बीच अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है। माही गिल ने मशहूर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘देव डी’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन्स दिए थे। क्या प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग

6. मनारा चोपड़ा

bollywood mannara chopra rejects adult comedy -m.khaskhabar.com

मनारा चोपड़ा ने फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित हुई लेकिन मनारा के बोल्ड सीन्स आज भी दर्शकों के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं।

7. पाओली डैम

When Vidya Malvade and Paoli Dam bonded over yoga-m.khaskhabar.com

इस लिस्ट में पाओली डैम का नाम भी शामिल है। पाओली ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हेट स्टोरी’ से की थी। इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। हालांकि इसमें रोमांटिक सीन भी काफी ज्यादा थे। इसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था।

8. सोनाली राउत

Sonali Raut Hot Photos | Sonali Raut Bikini Photos: Bigg Boss फेम सोनाली राउत ने फिर दिखाया बोल्ड अंदाज, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, bigg boss 8 fame sonali raut shares her bikini

सोनाली राउत ने भी हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘द एक्स्पोज’ से कदम रखा था। फिल्म में सोनाली मंदाकिनी से प्रेरित होकर बेहद अवतार में नजर आई थीं।Mouni Roy ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस में Photos देख फैंस बोले- ‘वाह! क्या खूबसूरती पाई है’

9. सुरवीन चावला

Surveen Chawla revealed details of facing casting couch in south film industry | जब सुरवीन चावला हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, पहली बार किया बड़ा खुलासा | Hindi News, Zee Hindustan Entertainment

सुरवीन चावला ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था। फिल्म ‘हेट स्टोरी-2’ में सुरवीन चावला ने बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया था।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here