कंगना के ‘Lock Up’ में हुई इस कंटेस्टेंट की जोरदार वापसी

0
438
Lock Up

Lock Up : कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ (Lock Up) इन दिनों हर जगह सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से अब तक कई लोग बाहर जा चुके है। अभी हाल में करण वीर बोहरा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। करण के पहले भी कई लोग शो से बाहर जा चुके है। इसमें एक नाम सारा खान का भी है। लेकिन इस खबर में हम आपसे शो से बाहर गए कंटेस्टेंट की बात करने नहीं जा रहे है, बल्कि उस कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे है जो बाहर जाकर वापस आ गया है। तो चलिए जानते है कौन हौ वो कंटेस्टेंट जिसकी इस समय से ज्यादा चर्चा हो रही है।

सायशा शिंदे की हुई वापसी

कंगना के शो में एक कंटेस्टेंट ने कमबैक किया है। सायशा शिंदे को शो की होस्ट कंगना से पंगा लेने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, हालांकि अब सायशा शिंदे ने फिर से ‘लॉक अप’ में एंट्री मारी ली है। अभी हाल में ऑल्ट बालाजी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है। जिसमें लाल सूट में सायशा की डांस करते हुए एंट्री होती दिखाई दे रही है। सायाशा इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है। उनकी खुशी इस वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना से झगड़े और शो सो बाहर निकलने के बाद अभी हाल ही में सायशा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के शो की होस्ट से माफी मांगी थी।

कुछ दिन पहले हुआ था बवाल

दरअसल एक वीकेंड एपिसोड के दौरान कंगना रनौत ने साइशा शिंदे को जमकर फटकार लगाई थी। सायशा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘हर बात रखने का एक तरीका होता है और आपका तरीका ठीक नहीं। अगर आप चाहती हैं कि मैं आपसे माफी मांग लूं तो मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पाऊंगी। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं गलत नहीं हूं। इसके बाद कंगना ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था।

यह भी पढ़ें…

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here