TJMM Advance Booking: मशहूर कलाकार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘Tu Jhooti Main Makkaar’ से धमाल मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Tu Jhooti Main Makkaar ने पेश की अच्छी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में बताया कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही अच्छे संकेत दिए हैं। शाम 6.30 बजे तक देश के सभी नेशनल चेन्स में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कुल 10,750 टिकट्स की बिक्री कर दी है। जो एक अच्छा आंकड़ा है।
‘TJMM’ ADVANCE BOOKING STATUS…
NOTE: Tickets sold for *Wednesday* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Sunday, 6.30 pm…
Total…
⭐️ #PVR: 6,500
⭐️ #INOX: 2,500
⭐️ #Cinepolis: 1,750
Total tickets sold for *Day 1*: 10,750… GOOD START.#TuJhoothiMainMakkaar pic.twitter.com/eFHq8zUzyr— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2023
