Karm Yuddh on OTT: डिजनी प्लस हॉटस्टार ने वेब सीरीज के शौकिनों के लिए एक नई वेब सीरीज अनाउंस कर दी है। यह एक थ्रिलर-ड्रामा सीरीज है, जिसका नाम ‘कर्म युद्ध’ (Karm Yuddh) है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज अनाउंसमेंट के साथ-साथ सीरीज का ट्रेलर भी शेयर किया है। इसके अलावा, इसकी स्ट्रीमिंग डेट भी रिवील कर दी गई है।
Disney+ Hotstar ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Karm Yuddh वेब सीरीज का ट्रेलर पोस्ट किया है। इसके अलावा, यह भी खुलासा किया गया है कि इस सीरीज के सभी एपिसोड डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 30 सितंबर को स्ट्रीम की जाएगी।
ट्रेलर के साथ कैप्शन दिया गया है, “रॉयज के लिए सिटी ऑफ जॉय खूनी जंग के मैदान में बद गई है। कर्म युद्ध के सभी एपिसोड 30 सितंबर को स्ट्रीम किए जाएंगे।” कर्म युद्ध सस्पेंस फैमिली ड्रामा थ्रिलर सीरीज है। सीरीज की कहानी कोलकता के अमीर परिवार ‘रॉय’ के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी। आपको बता दें, इस सीरीज में आशुतोष राणा, सतीश कौशिक और पाउली दाम जैसे स्टार्स मेन लीड रोल में हैं।
सितंबर में Disney+ Hotstar पर आ चुकी हैं ये
सितंबर महीने में Disney+ Hotstar पर कई नए शो और फिल्मों को स्ट्रीम किया गया है। पिछले हफ्ते 16 सितंबर को Dahan – Raakan ka Rahasya (दहन- राकन का रहस्य) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया है। यह एक हॉरर वेब सीरीज है, जिसमें 9 एपिसोड शामिल है। दहन सीरीज की कहानी शिलासपुरा नामक एक गांव पर आधारित है, जहां के लोगों का मानना है कि यह गांव शापित है। लोगों का कहना है कि इस गांव कुछ ऐसी ताकत कैद है, जिसके आजाद होते ही एक के बाद एक मौत होनी शुरु हो जाती है।
तांत्रिकों ने इस शैतानी ताकत को एक शिला में कैद किया हुआ है। कहानी में ट्विस्ट गांव में आई नई आईएस ऑफिसर (टिस्का चोपड़ा) के आने बाद आता है, जो इन सब बातों में विश्वास नहीं करती। गांव के विकास के चक्कर में वह उस शिला को तुड़वा देती है, जिसके बाद गांव में मौतों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वेब सीरीज में टिस्का चोपड़ा के अलावा राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, अंकुर नय्यर, और रोहन जोशी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
मार्वल स्टूडियोज की फिल्म (Thor: Love & Thunder) को 7 जुलाई थिएटर्स रिलीज के बाद Disney+ Hotstar पर 8 सितंबर को स्ट्रीम किया गया। इस फिल्म को आप हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ओटीटी पर देख सकते हैं।