Homeन्यूज़UP Elections 2022: मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

UP Elections 2022: मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ऐलान करते हुए कहा कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे। सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ”मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं और बहन मायावती जी को चुनाव लड़वाना है। हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।”

मायावती

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं।

गठबंधन के सवाल पर सतीश चंद्र ने कहा कि चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here