Vikram Vedha Teaser: विक्रम वेधा का टीजर रिलीज हुआ

0
503
Vikram Vedha Teaser

Vikram Vedha Teaser: बॉलीवुड के एक्टर ऋतिक रोशन व अभिनेता सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर विक्रम वेधा ट्रेंड करने लगा है और सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को विक्रम वेधा का टीजर पसंद आ रहा है।

कैसा है विक्रम वेधा टीजर

फिल्म विक्रम वेधा का टीजर 1 मिनट 46 सेकंड है, जिसमें एक ओर जहां काफी बेहतरीन डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपने अपने किरदारों में काफी जच रहे हैं। ये टीजर विक्रम वेधा की दुनिया को अच्छी तरह से दर्शाता है। टीजर मजेदार डायलॉग्स, बड़े पैमाने पर एक्शन सीक्वेंस और बहुत ही कैची बैंकग्राउंड म्यूजिक के साथ भावनाओं पर आधारित ड्रामा से भरपूर है। कुल मिलाकर विक्रम वेधा का शानदार टीजर एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट का वादा करता है।

विक्रम वेधा की क्या है कहानी

Hrithik Roshan & Saif Ali Khan's 1 Minute 46 seconds long Vikram Vedha teaser to be out tomorrow : Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि विक्रम वेधा, पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित एक एक्शन-थ्रिलर है। विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है। जो एक तरह से एक बिल्ली और चूहे को पड़कने जैसा लगता है, जहां वेधा – एक मास्टर स्टोरीटेलर विक्रम को कहानियों की एक सीरीज के माध्यम से परतों को वापस हटाने में मदद करता है जो सोची-समझी नैतिक अस्पष्टता की ओर ले जाता है।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here