Homeन्यूज़Virat Kohli ने कहा, '99% बार ऐसा होता है जब धोनी भाई...

Virat Kohli ने कहा, ‘99% बार ऐसा होता है जब धोनी भाई मेरा कॉल नहीं उठाते’

Virat Kohli On MS Dhoni: विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच अगल बॉन्ड है। दोनों एक दूसरे की तारीफ करते हैं। दोनों की बीच का याराना जगजाहिर है। कोहली हर मौके पर धोनी के बारे में खुलकर बातें करते हैं। कोहली जब खराब दौर से गुजर रहे थे तब धोनी ने उनका साथ दिया था। अब एक बार फिर से अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के पोडकास्ट में बात करते हुए कोहली ने धोनी के उस मैसेज के बारे में बात की।

धोनी ने बुरे वक्त में किया था मैसेज-विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि जब मेरा बुरा वक्त था और रन नहीं आ रहे थे तब धोनी एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने 2022 में मुझसे बात की थी, मेरे लिए यह प्योर बॉन्ड होना आशीर्वाद है। कोहली ने कहा कि उस वक्त धोनी भाई ने मुझे मैसेज किया। कोहली ने दिलचस्प बात यह है कि इस पूरे दौर में अनुष्का के अलावा, जो मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रही हैं क्योंकि वह इस पूरे समय में मेरे साथ रही हैं और उन्होंने मुझे बहुत करीब से देखा है कि मैंने कैसा महसूस किया है।

‘धोनी मेरा कॉल नहीं उठाते’

कोहली ने खुलासा किया कि धोनी से संपर्क करना काफी मुश्किल है। वह मेरे पास पहुंचे और आप शायद ही कभी उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत वह (फोन) नहीं उठाएंगे, क्योंकि वह सिर्फ फोन नहीं देखते हैं।

धोनी कप्तानी में निखरे विराट

कोहली ने धोनी के नेतृत्व में सभी प्रारूपों में पदार्पण किया और बाद में महान क्रिकेटर से सभी प्रारूपों की कप्तानी संभाली। अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली को धोनी का समर्थन मिला है। कोहली ने 15 साल के करियर में भारत के लिए 106 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं। वह हाल ही में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए केवल 549 पारियों में 25000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here