Vivo Y100t 5G: वीवो ने चीन में अपनी ‘Y’ सीरीज़ का नया 5G स्मार्टफोन Vivo Y100t 5G को पेश क्र दिया है। वीवो वाई100टी 5जी फोन 64MP Camera, 12GB RAM और MediaTek Dimensity 8200 जैसे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए है जिसकी फुल डिटेल जानने के लिए विस्तार से पढ़े
Vivo Y100t 5G Specifications
Vivo Y100t 5G फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इस फोन में आपको 6.64 इंच की फुलएचडी+ डिस्पले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिककेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.1गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
यह भी पढ़ें… Moto के इस फोन में 8GB रैम और 5,000mAh बैटरी, कीमत 8 हजार से भी कम
वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी610 जीपीयू मौजूद है। Vivo Y100t 5G फोन चीन में तीन मैमोरी वेरिएंट्स में आया है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है।
Vivo Y100t 5G Camera
Vivo Y100t 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें ओआईएस तथा एंटी-शेक फीचर से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल ब्लर लेंस मौजूद है। वहीं इस वीवो फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मौजूद है।
Vivo Y100t 5G Battery
Vivo Y100t 5G फोन के बैटरी बैकअप की बात करे तो आपको इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें… Tecno Spark 20: 10 हजार रु में ख़रीदे 256GB स्टोरेज वाला फोन
Vivo Y100t 5G Price
Vivo Y100t 5G फोन के कीमत की बात करे तो चीन में इसे तीन मैमोरी वेरिएंट्स में आया है। इसके बेस मॉडल में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है जिसका रेट 1499 युआन यानी 17,500 रुपये के करीब है। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता और इसका प्राइस 1699 यानी 19,900 रुपये के करीब है।
वही Vivo Y100t 5G 12GB RAM + 512GB Storage के साथ आया जिसकी कीमत 1899 युआन है। यह इंडियन करंसी अनुसार 22,500 रुपये के करीब है।
यह भी पढ़ें…