Zomato के ग्राहक अब नहीं ले पाएंगे ‘Pro’ सब्सक्रिप्शन

0
272
Zomato Pro Subscription

Zomato Pro Subscription: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने नए कस्टमर्स के लिए मेंबरशिप प्रोग्राम जोमेटो प्रो पर रोक लगा दी है। वहीं पुराने कस्टमर्स अपने सब्सक्रिप्शन को रिन्यू भी नहीं करा सकते हैं। जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है कि जिन लोगों ने पहले से ही प्लान ले रखा है उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा। ऑनलाइन फूड प्रोवाइड कराने वाली कंपनी जोमैटो ने 2020 में जोमैटो प्रो तथा 2021 में जोमैटो प्रो प्लस सर्विस लांच किया था। इसके तहत ग्राहकों को सुपर फास्ट फूड डिलीवरी, कैशबैक और कई तरह की सुविधाएं मिलती है।

आगे क्या है प्लान

Zomato ने ट्विटर पर ऐसा क्या पूछ लिया कि एकदम से भड़क गए लोग, बोले-  #ZomatodoesntCare | TV9 Bharatvarsh

जोमैटो ने इससे पहले भी अपने सब्सक्रिप्शन प्लान गोल्ड का नाम बदलकर जोमैटो प्रो कर चुकी है। जोमैटो प्रो प्लस को पहले ही बंद कर चुकी है। दीपिंदर गोयल की कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक नया मेंबरशिप प्रोग्राम लेकर आने वाली है, जिसके लिए वह अपने रेस्तरां पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है। कोरोना महामारी के बाद रेस्तरां खुल चुके हैं और लोग खाना खाने के लिए बाहर जा रहे हैं।

कस्टमर्स ने बहुत पसंद किया जोमैटो प्रो प्लान

न्यूज एजेंसी IANS को दिए गए बयान में जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा कि ज़ोमैटो प्रो (Zomato Pro) और प्रो प्लस (Zomato pro plus) को उसके कस्टमर्स और मर्चेंट्स ने बहुत पसंद किया है और कंपनी चाहती है कि यह उसके कस्टमर्स और स्टेकहोल्डर्स के लिए और भी फायदेमंद साबित हो।

Zomato to enable loans for restaurants; employees to take salary cuts

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हम फीडबैक ले रहे हैं और एक नया कार्यक्रम तैयार करने के लिए अपने ग्राहकों और रेस्तरां स्टेकहोल्डर्स के साथ मिल कर काम कर हैं। हालांकि तब तक ज़ोमैटो प्रो और ज़ोमैटो प्रो प्लस में नए सदस्यों और मर्चेंट पार्टनर्स को शामिल नहीं किया जाएगा। लेकिन जिन लोगों ने इसका सब्सक्रिप्शन ले रखा है, उन्हें इसका लाभ मिलता रहेगा। एक बार उनकी सदस्यता अवधि समाप्त होने के बाद वे अपनी सदस्यता का विस्तार / नवीनीकरण नहीं कर पाएंगे। जोमैटो ने एक बयान में कहा कि यह बुहत जल्द एक बड़े और बेहतर एक्सपीरिएंस के साथ वापस आने का वादा करता है।

स्विगी का भी ऐसा सब्सक्रिप्शन प्लान

Free Food Delivery: भरपेट खाना Swiggy से करें ऑर्डर, फ्री में होगी  ड‍िलीवरी, बस एक बात का रखें ध्यान

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी इसी तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान ग्राहको को ऑफर करती हैं। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 99 रुपये से अधिक का ऑर्डर करने पर अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सर्विस की सेवा देती है। स्विगी इंडिया में जोमैटो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी कंपनी है।

यह भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here