Nothing Headphone 1: भारत में नथिंग हेडफोन 1 का नया ओवर-ईयर हेडफोन को लांच कर दिया गया है। यह पहली बार है जब कंपनी की तरफ से इस तरह के हेडफोन लॉन्च किए गए हैं। इसमें 40 mm डायनामिक ड्राइवर है, जो हाई लीनियरिटी सस्पेंशन और 8.9 mm PU सराउंड के साथ बनाया गया है. तो चलिए विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Nothing Headphone 1 फीचर्स
Nothing Headphone 1 की खासियतों पर अगर नजर डाली जाए तो सबसे बड़ी और अहम खासियत इसकी बैटरी लाइफ, जो 80 घंटे चलती है। इसके अलावा यूजर वॉल्यूम एडजस्ट करने के लिए रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ANC मोड बदलने के लिए एक अलग बटन दिया गया है और ट्रैक चेंज करने के लिए पैडल (Paddle) भी है। इतना ही नहीं, इस Nothing Headphone 1 में ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करने के लिए AAC, SBC और LDAC भी मौजूद है।
Nothing Headphone 1 में 40mm के डायनामिक ड्राइवर्स मौजूद हैं। यह 42dB तक की एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन (ANC) को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ट्रांसपेरेंसी मोड भी उपलब्ध है, ताकि अगर जरूरत पड़ती है तो बाहर की आवाज भी सुनी जा सके। वहीं, इसकी ऑडियो ट्यूनिंग पर भी खास ध्यान दिया गया है। ब्रिटिश हाई-एंड ऑडियो ब्रांड KEF के साउंड इंजीनियर्स ने इस हेडफोन को फाइन-ट्यून किया है, जिसकी वजह से लॉन्चिंग से पहले ही इसकी परफॉर्मेंस को लेकर ग्राहकों में काफी उम्मीदें बढ़ गई थीं।
Nothing Headphone 1 के डिवाइस पर अगर नजर डालें तो इस बार कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल न देते हुए इसमें फिजिकल बटन फिट किए हैं। जैसे अगर यूजर को वॉल्यूम कंट्रोल करनी है तो उन्हें रोलर का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा Active Noise Cancellation (ANC) के लिए बटन क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी और अगर ट्रैक बदलना है तो Paddle का इस्तेमाल करना होगा।
Bluetooth 5.3 इस हेडफोन के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी दी जाती है, जो इसकी सबसे खास चीजों में से एक है। यानी अगर यूजर चाहे तो वह एक साथ दो डिवाइज को इस हेडफोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरी ओर यह Android 5.1 और iOS 13 या उससे ऊपर के वर्जन चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ भी कम्पैटिबल हो सकता है। वजन लगभग 329 ग्राम है, जिसकी वजह से इसे सफर में जाना भी आसान है।
Nothing Headphone 1 Price
Nothing Headphone (1) सफेद और काले रंग में पेश किया गया है और इसकी कीमत Rs. 21,999 है। लॉन्च के पहले दिन इसे Rs. 19,999 की खास कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Nothing Headphone (1) की सेल 15 जुलाई 2025 से Flipkart, Flipkart Minutes, Myntra, Vijay Sales, Croma और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। Nothing ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदारी पर कई बैंकों के जरिए 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रहा है।
यह भी पढ़ें…