दिल्ली : देश की जनता पर महंगाई की मार जारी है। एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपये हो गई है, जबकि डीजल 89.07 रुपये में बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 112.51 रुपये और 96.70 रुपये (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है।
Price of petrol & diesel in Delhi at Rs 97.81 per litre & Rs 89.07 per litre respectively today (increased by 80 paise)
In Mumbai, the petrol & diesel prices per litre at Rs 112.51 & Rs 96.70 (increased by 84 paise & 85 paise respectively)
(File pic) pic.twitter.com/zXrITDFY5d
— ANI (@ANI) March 25, 2022
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 103.67 रुपये और डीजल की कीमत 93.71 रुपये (76 पैसे की वृद्धि) है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.34 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 91.42 (80 पैसे की वृद्धि) है।
यह भी पढ़ें…