Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन ने दी दस्तक, जानें पूरी डिटेल्स

0
29
Oppo Find X8 Pro price

Oppo Find X8 Pro: दीवाली से पहले अपने ग्राहकों के लिए ओप्पो कम्पनी ने बाजार में OPPO Find X8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन OPPO Find X8 और OPPO Find X8 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको दमदार प्रोसेसर के साथ तगड़े फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे हैं।

Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, साथ ही MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…

Oppo Find X8 Pro Specifications

Display: डिस्प्ले की बात करे तो Oppo Find X8 Pro में 6.78-इंच का BOE माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,500निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, वेट टच सपोर्ट, डॉल्बी विजन सपोर्ट और HDR विविड तकनीक मिल जाती है।

Processor: इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो Oppo Find X8 Pro मोबाइल में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है। यह एंड्रॉइड 15 और ColorOS 15 के साथ काम करता है।

RAM & Storage: Oppo Find X8 Pro फोन में मिलने वाले रैम और स्टोरेज की बात करे तो मोबाइल में 16GB तक LPDDR5x RAM + 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी गई है।

Camera: कैमरा सेटअप के मामले में Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन में रियर सेटअप में 50MP का LYT-808 OIS प्राइमरी, 50MP का सैमसंग JN5, ऑटोफोकस के साथ अल्ट्रा-वाइड + 50MP LYT-600, 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो, OIS + 50MP IMX858 6x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस OIS के साथ दिया गया है। इसमें हैसलब्लैड पोर्ट्रेट (सॉफ्ट लाइट पोर्ट्रेट, फ़ूजी फ़्लिटर), क्विक कैप्चर बटन जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए 32MP का Sony MX615 लेंस मिलता है।

Battery: पावर बैकअप के लिए Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन में 5,910mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है। इसे चार्ज करने के लिए 80W वायर्ड, 50W वायरलेस (मैग्नेटिक) और 10W रिवर्स वायरलेस तकनीक का सपोर्ट है।

अन्य फीचर्स की बात करे तो फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर (ऑप्टिकल), डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, x-एक्सिस लीनियर मोटर, वाई-फ़ाई 7, ब्लूटूथ 5.4, USB-C (3.2 जनरेशन 1), NFC, क्रिस्टल शील्ड ग्लास और शानदार IP68/69 रेटिंग से लेस है।

Oppo Find X8 Pro Price

Oppo Find X8 Pro मोबाइल के कीमत की बात करे तो इसे CNY 5,299 (लगभग 62,613 रुपये) है। इस फोन में आपको ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फाइंड एक्स8 सीरीज में पिंक कलर ऑप्शन पेश किया गया है।

2GB+256GB: 5,299 CNY (तकरीबन 62,600 रुपये), 12GB+512GB: 5,699 CNY (तकरीबन 67,300 रुपये), 16GB+512GB: 5,999 CNY (तकरीबन 70,800 रुपये), 16GB+1TB: 6,499 CNY (तकरीबन 76,700 रुपये), 16GB+1TB (सैटेलाइट एडिशन): 6,799 CNY (तकरीबन 80,300 रुपये) हैं।

यह भी पढ़ें…

‘एथिलिट हूं और एथिलिट ही रहना चाहती हूं : Vinesh Fogat

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here