Paris Olympics: भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया।
विनेश फोगाट 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं फोगाट से अब ओलंपिक में पदक की उम्मीद बढ़ गई है। अब सेमीफाइनल में उनकी टक्कर क्यूबा की पहलवान यूस्लेनिस गुजमान लोपेज से होगी।
विनेश फोगाट से पहले आज तक उन्हें कोई भी गैर जापानी रेसलर नहीं हरा सका था। इससे पहले उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी। इन मुकाबलों को उन्होंने ना सिर्फ जीता, बल्कि विरोधी रेसलर को पूरी तरह धूल चटा दी। ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें एकतरफा जीत मिली। पिछले 10 साल में सुसाकी ने 733 पॉइंट्स हासिल किए, जबकि विरोधी खेमे के रेसलर्स को केवल 34 पॉइंट कमाने का मौका दिया। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुसाकी का रेसलिंग में कितना दबदबा है।
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन
युई सुसाकी अपने 2010 के बाद से यानी 14 साल में केवल 3 मैच हारी हैं. इसके अलावा वो चार बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। 2017 में उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के 48 क्रिग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद 2018, 2022 और 2023 में 50 क्रिग्रा कैटगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सुसाकी 2017 और 2024 में एशियन चैंपियन भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें…
Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 30,000 बंपर डिस्कांउट, मिलेगी 110 Km रेंज