Homeन्यूज़प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर में 18 दिसंबर को करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

शाहजहांपुर : प्रधानमंत्री मोदी 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन का गंगा एक्सप्रेसवे तैयार किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। इस पर वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है। वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है। गंगा एक्सप्रेस-वे को बनाने का जिम्मा अडानी समूह और आईआरबी को दिया गया है। बताया जा रहा है कि 594 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन के इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 36,200 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आएगी।

 गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।

शाहजहांपुर जिले में बनाई जाएगी हवाई पट्टी

गंगा एक्सप्रेस-वे पर आपातकाल में वायु सेना के विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर जिले में एक हवाई पट्टी भी बनाई जानी है। साथ ही लोगों की सुविधाओं के लिए नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाया जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश और निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी दी जाएगी। परियोजना के आस-पास के गांवों के निवासियों के लिए सर्विस रोड भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

1 Comment

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News