Poco F7 5G vs Samsung Galaxy A56: पोको F7 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया। इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। अगर हम Samsung Galaxy A56 फोन से तुलना करे तो दोनों स्मार्टफोन कई तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। तो चलिए विस्तार से जानते है इन दोनों मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Poco F7 5G vs Samsung Galaxy A56 Specifications
Display: दोनों में AMOLED डिस्प्ले (120Hz) है, लेकिन पोको F7 का 6.83-इंच डिस्प्ले Galaxy A56 के 6.7-इंच डिस्प्ले से बड़ा है। Samsung का One UI सॉफ्टवेयर ज्यादा पॉलिश्ड है।
Processor: दोनों फोन में मिलने वाले प्रोसेसर की बात करे तो Galaxy A56 में Exynos 1580 प्रोसेसर है, जो स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 से कम शक्तिशाली है। पोको F7 गेमिंग और मल्टीटास्किंग में बेहतर है।
Camera: फोटोग्राफी के मामले में Galaxy A56 का कैमरा सेटअप (50MP मेन + 12MP अल्ट्रावाइड + 5MP मैक्रो) पोको F7 से बेहतर रंग और डायनामिक रेंज देता है। Samsung की सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग इसे फोटोग्राफी में बढ़त देती है।
Battery: बैटरी बैकअप की बात करे तो पोको F7 की 7,550mAh बैटरी Galaxy A56 की 5,000mAh बैटरी से बड़ी है। हालांकि, Samsung की 45W चार्जिंग पोको की 90W चार्जिंग से धीमी है।
Poco F7 5G vs Samsung Galaxy A56 Price
Poco F7 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। Galaxy A56 की कीमत करीब ₹35,000 है, जो पोको F7 से ज्यादा है।
Samsung Galaxy A56 लंबे सॉफ्टवेयर अपडेट (5 साल) और बेहतर कैमरा के लिए अच्छा है, लेकिन पोको F7 की कीमत, परफॉर्मेंस, और बैटरी इसे वैल्यू-फॉर-मनी बनाती है।
नोट: कीमतें और उपलब्धता क्षेत्र के आधार पर बदल सकती हैं। नवीनतम ऑफर्स के लिए फ्लिपकार्ट या आधिकारिक वेबसाइट्स की जांच करें।
यह भी पढ़ें…