Poco F7 vs iQOO Neo 10: पोको F7 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया। इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। अगर हम iQOO Neo 10 फोन से तुलना करे तो दोनों स्मार्टफोन कई तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। तो चलिए विस्तार से जानते है इन दोनों मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तथा कीमत के बारे में…
Poco F7 vs iQOO Neo 10 Specifications
Display: पोको F7 में 6.83-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (120Hz, 3200 निट्स) है, जबकि iQOO Neo 10 में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले (144Hz) है। iQOO का रिफ्रेश रेट गेमिंग के लिए बेहतर है, लेकिन पोको का डिस्प्ले ब्राइटनेस में आगे है।
Processor: दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में शानदार प्रदर्शन देता है। दोनों का AnTuTu स्कोर लगभग 20 लाख है।
Camera: पोको F7 में 50MP (Sony IMX882, OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड और 20MP फ्रंट कैमरा है। iQOO Neo 10 में भी 50MP + 8MP रियर कैमरा है, लेकिन इसका फ्रंट कैमरा 16MP है। दोनों की फोटोग्राफी औसत है, लेकिन पोको का OIS बेहतर स्थिरता देता है।
Battery: पोको F7 में 7,550mAh की बैटरी (90W चार्जिंग) है, जबकि iQOO Neo 10 में 7,000mAh की बैटरी (120W चार्जिंग) है। iQOO तेज चार्जिंग प्रदान करता है, लेकिन पोको की बैटरी क्षमता ज्यादा है।
Poco F7 vs iQOO Neo 10 Price
पोको F7 की कीमत ₹31,999 (12GB+256GB) और iQOO Neo 10 की कीमत करीब ₹34,999 है। पोको की कीमत थोड़ी कम और बैटरी बड़ी होने से यह वैल्यू-फॉर-मनी है।
नोट: कीमतें और उपलब्धता क्षेत्र के आधार पर बदल सकती हैं। नवीनतम ऑफर्स के लिए फ्लिपकार्ट या आधिकारिक वेबसाइट्स की जांच करें।
यह भी पढ़ें…