Homeन्यूज़Poco X6 Series भारत में कल होगा लॉन्च, मिलेंगे तगड़े फीचर्स Poco X6 Series भारत में कल होगा लॉन्च, मिलेंगे तगड़े फीचर्स
Poco X6 Series: पोको कम्पनी अपनी नई सीरीज को भारतीय बाजार में कल लॉन्च करेगा। Poco X6 Series कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। Poco X सीरीज में दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल होंगे। आइये जानते है इस सीरीज के फीचर्स के बारे में
Poco X6 Series Launch Date
Poco X6 सीरीज बाजार में 11 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत रात 8 बजे GMT+8 (5:30 PM IST) पर होगी। आगामी लाइनअप में दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल होंगे।
Poco X6 Series Specifications
अगर हम इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस सीरीज में आपको 6.67 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। Poco X6 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC होगा।
वहीं X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिप होगी। Poco X6 में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज आएगी। जबकि X6 Pro में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। Poco X6 Pro एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi के नए हाइपरओएस के साथ आएगा। वहीं Poco X6 एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ आएगा। भारत में लॉन्च हुआ Moto G34 5G स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी
Poco X6 Series Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के रियर में OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा।
Poco X6 Series Battery
अगर हम बैटरी बैकअप की बात करे तो बैटरी के मामले में X6 में 5,100mAh बैटरी मिलेगी जो कि 67W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। वहीं X6 Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी होगी जो कि 90W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Poco X6 Series Price
अगर हम Poco X6 सीरीज के स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो इस फोन के कीमत के बारे में कम्पनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। इस सीरीज के लॉन्च होने पर ही कीमत की जानकारी सामने आएगी।
यह भी पढ़ें…
0