यूपी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब पूर्व की ओर बढ़ गया है, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियां जीतोड़ मेहनत कर रही हैं। बीजेपी नेताओं के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंके हुए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने भांजी लाठियां
अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल से जैसे ही रवाना होने को हेलीकॉप्टर की ओर बढ़े तो भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर काबू पाया। इससे पहले भी रैली को संबोधित करने जब अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मंच के पास तक पहुंच गई. मंच के आगे लगे बैरिकेड तोड़ते हुए लोग सीधे नीचे जा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया, तब जाकर आखिलेश यादव को सुरक्षित हेलीकॉप्टर तक पहुंचाया गया।
जनसभा के दौरान माहौल काफी खराब हो चुका था और हर ओर भगदड़ मच गई। इस दौरान कुछ लोगों के साथ पुलिस ने बलप्रयोग भी किया ताकि स्थिति को संभाला जा सके। अपने नेता को देखने के लिए भीड़ हेलीकॉप्टर के पास तक जा पहुंची थी। ऐसा ही मंच के पास हुआ, जहां लोग नीचे खड़े होकर अपने मोबाइल से फोटो खींचते नजर आए।अखिलेश ने भारी भीड़ के बावजूद जनसभा को संबोधित किया और सूबे की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में हो रहा विधान सभा चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, जो बड़े नेता हैं। वे बड़ा झूठ बोलते हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं, वे सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक तीन चरणों में चुनाव हो चुके हैं। अभी चार चरणों का चुनाव शेष है, जिन्हें लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। अगले यानि चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होने है, जिसमें 9 जिलों की 60 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें…